पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि तहसील कलीनगर के राजस्व गांव सिमरा ताल्लुके महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि जो कि पूर्ण रूप से राजस्व की खतौनी में सीलिंग दर्ज है, जिसका रकबा 181 एकड़ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि तहसील कलीनगर के एसडीएम, एसओ, हल्का लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत से भू माफियाओ ने सांठगांठ कर करीब 15 ट्रैक्टरों से जुताई कर सोयाबीन की बुवाई कर रहे हैं। इस ममले को लेकर बार बार तहसील प्रशासन कलीनगर व माधोटांडा पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले का ज्ञापन डीएम को देकर तहसील कलीनगर के एसडीएम को हटाने व माधोटांडा पुलिस पर कार्रवाई कराने, भू माफियाओं पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...