सहारनपुर, सितम्बर 12 -- खान आलमपुरा क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित भूमि पर व्यवसायिक कार्य के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया था कि यह भूमि सीलिंग के दायरे में आती है। इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और बिना नक्शा पास कराए भवन खड़ा किया जाने लगा। प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अप्रैल 2025 में निर्माण स्थल को सील कर दिया था। इसके बाद मई माह में निर्माणकर्ता ने शटरिंग का सामान हटाने का अनुरोध किया। विभाग ने शर्तों के तहत पांच दिनों के लिए सील खोली, लेकिन इस दौरान मौके का दुरुपयोग करते हुए भूतल पर शटर भी लगा दिए गए। जब इसकी जानक...