लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी कोतवाली में रियल एस्टेट व्यापारी ने किसान और प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने सीलिंग के लिए चिह्नित हो चुकी जमीन को बेचने के बदले रुपये लिए थे। राजेंद्रनगर निवासी व्यापारी सत्य कुमार दरबारी का सम्पर्क भरवारा निवासी दीपू और देवेंद्र यादव से हुआ था। आरोपितों के जरिए किसान बलदेव प्रसाद से मुलाकात हुई। जिसके नाम पर करीब डेढ़ हेक्टेयर जमीन थी। सौदा करीब 57 लाख में तय हुआ। सत्य कुमार दरबारी ने प्रापर्टी डीलरों को दस लाख रुपये दिए। वहीं, 30 लाख रुपये किसान बलदेव को दिए गए। जमीन की रजिस्ट्री के वक्त बाकी रुपये देने थे। पर, जमीन लिखवाने से पहले ही किसान की मौत हो गई। इसके बाद किसान की पत्नी लक्ष्मी और बेटे धीरज ने जमीन देने से मना कर दिया। रुपये वापस नह...