नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सीलमपुर इलाके में एक घर से सोमवार को क्षत विक्षत हालत में 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को मकान से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी। मृतक की पहचान कृपाल सिंह के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि वह घर पर अकेले रहते थे। पुलिस का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब 2:25 बजे गली संख्या 10, गौतमपुरी स्थित एक मकान से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दूसरी मंजिल का एक कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होने पर कृपाल सिंह का शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में रखवा दिया गया। रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...