प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- बाबागंज/हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से कच्चे मकान में सीलन आ गई, जिससे इलाके में दो मकान गिर गए। इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी मलबे में दब गई। इससे पीड़ित परेशान हैं। महेशगंज थाना क्षेत्र के अहलादगंज घोषियाना रायगढ़ गांव निवासी सायरा बानो पत्नी जाहिद अली का कच्चा मकान बरसात में सीलन खा गया था। सोमवार रात बरसात के दौरान उसका कच्चा घर गिर गया। इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी मलबे मे दब गई। नगर पंचायत हीरागंज के फतूहाबाद मोहल्ला निवासी कैलाशा देवी पत्नी धुन्नीलाल का घर बरसात में सीलन खा गया था। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे अचानक उसका मकान भरभराकर गिरा। परिजन तो भाग कर बाहर चले गए लेकिन गृहस्थी मलबे में दब गई। इससे दोनों परिवारों की परेशानी बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्...