प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद । पट्टी तहसील के पूरे पांडेय निवासी जगन्नाथ वर्मा का कच्चा मकान शनिवार देर शाम सीलन से उस समय अचानक भर भराकर गिर गया जब घर के लोग बाहर पेड़ के नीचे बैठे थे। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। गेहूं, चावल, बिस्तर, चारपाई सहित गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया है। उसे खाने के लिए आसपास के लोगों से अनाज की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उसका परिवार पन्नी डालकर गुजारा करने को मजबूर है। पीड़ित ने एसडीएम पट्टी को प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...