उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव। चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमा ईराकी की पत्नी समीना असद इराकी के आकस्मिक निधन पर परिवार के लोगों के साथ शुभचिंतकों व चर्म उद्योग से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया। मरहुमा का जनाजा सुपुर्द-ए-खाक बुधवार को उने निवास स्थान-डी डिफेंस कॉलानी जाजमऊ कानपुर से अशरफाबाद कब्रिस्तान में दोपहर 1.30 बजे अदा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...