गोड्डा, अगस्त 6 -- महागामा। महागामा स्थित मां सकलेश्वरी टाइल्स एंड मार्बल सेंटर को भारत की अग्रणी टाइल्स और बाथ फिटिंग निर्माता कंपनी सीरा आउटलेट के रूप में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजेश सिंह, राज्य प्रमुख अनीश चौबे ,अरुण सिंह, उमाशंकर कुमार ,अभय झा के साथ ईसीएल राजमहल परियोजना के जी एम फाइनेंस एस के अंबष्ट, जी एम ऑपरेशन सतीश मुरारी, भाजपा संथाल परगना प्रभारी रबिंद्र तिवारी , राजमहल सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे। सीरा टाइल्स के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजेश सिंह ने कहा कि गोड्डा में उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री की मांग बढ़ रही है और यह विश्वास व्यक्त किया कि सीरा टाइल्स इस मांग को पूरा करेगी और गोड्डा के उपभोक्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानक उत्पाद उपलब्ध कराएगी। हम निर्माण उद्योग में...