जौनपुर, सितम्बर 14 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद बारावफात पर्व पर शनिवार की रात सीरत कमेटी की ओर से आयोजित नातिया मुकाबले में 11 अंजुमनों ने हिस्सा लिया। इसमे अंजुमन इस्लामिया को प्रथम स्थान मिला। विजेता टीम को कमेटी ने पुरस्कृत किया है। बारावफात पर्व के अंतिम दिन नातियां कलाम पेश करने की परंपरा है। कार्यक्रम में नगर की 11 अंजुमन शामिल हुईं। रातभर चले मुकाबले में अंजुमन इस्लामिया, अंजुमन नूरिया तथा अंजुमन सिद्दीकिया को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। सभी विजेता टीम को कमेटी की तरफ से शील्ड और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। लखनऊ से आई अंजुमन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान, जनरल सेक्रेटरी फिरोज़ अंसारी, ख़ुबैब अंसारी, फिरोज़ अंसारी मुंब्रा, असलम अंसारी, वसीम अंसारी, अरबाज़ अंसारी, फखरुद्दीन कु...