रांची, जनवरी 30 -- रांची। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूज) के हिन्दी विभाग में कालजयी रचनाकार जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती गुरुवार को मनाई गई। शोधार्थी दीपक कुमार ने जयशंकर प्रसाद पर परिचयात्मक प्रस्तुति दी। स्नातक की छात्रा निशा, अभिनन्दा और गरिमा ने क्रमशः बीती विभावरी, हिमाद्रि तुंग शृंग एवं आत्मकथ्य कविता का पाठ किया। अतुल प्रियंका और निशा ने कविता का सामूहिक पाठ किया। इसके बाद पुरस्कार नाटक का मंचन हुआ। विभाग के प्राध्यापक डॉ जगदीश सौरभ, डॉ रवि रंजन, डॉ उपेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...