रांची, मई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के जीवन विज्ञान विभाग का इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी (आईआईएबी), रांची के साथ बुधवार को एमओयू हुआ। दोनों संस्थानों के बीच लंबी अवधि के कई समझौते हुए। इसके तहत विवि के सभी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, आईसीएआर-आईआईएबी के साथ संयुक्त कार्यक्रम और शोध कर सकते हैं। साथ ही, विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, ट्रेनिंग और प्रयोगशाला के उपयोग का मौका मिलेगा। सीयूजे के प्रभारी कुलपति प्रो केबी पंडा ने कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के मार्गदर्शन में हुए समझौते पर सभी को बधाई दी। आईसीएआर-आईआईएबी, रांची के निदेशक प्रो सुजय रक्षित ने इस समझौते पर हर्ष जताया। ---------------- सीयूजे रजिस्ट्रार केके राव ने ने कहा कि...