गया, अप्रैल 7 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कृषि प्रक्षेत्र में स्थापित न्यूट्री-गार्डन के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से विकसित 'ब्रिमेटो और 'पोमाटो नामक उन्नत ग्राफ्टेड पौधों का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शनी पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर किसानों को अधिक लाभकारी, टिकाऊ और उत्पादक कृषि प्रणाली अपनाने का अवसर प्रदान करता है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कृषि संकाय की नवीनतम तकनीकी विधियों के प्रदर्शन, विद्यार्थियों की लर्निंग प्रक्रिया के अवलोकन तथा किसानों के लिए प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए समेकित कृषि प्रणाली विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास बताया है। कृषि पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक अधिगम, ग्रामीण युवाओं को तकनीकी प्रेरणा तथा क्षेत्रीय क...