गया, अप्रैल 14 -- भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को सीयूएसबी में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के साथ उपस्थित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने छात्रों को शिक्षित, आंदोलित और संगठित बनने पर बल दिया। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई को अधिक गंभीरता से लेने और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉ अंबेडकर के संघर्षों पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से सीखने को कहा। कुलपति प्रो. सिंह ने भारत के संविधान की महिमा के प्रति वर्तमान सरकार के दृढ़ संकल्प पर भी प्रकाश डाला। एक समतामूलक समाज से ही हम विकसित भारत के लक्ष...