गया, मई 17 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के सुचारू क्रियान्वयन एवं भविष्य की योजनाओं पर परस्पर आपसी सहयोग के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की एनईपी सेल एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की आईक्यूएसी तथा एनईपी ने एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की। सीयूएसबी के एनईपी सेल के कॉर्डिनेटर प्रो. प्रणव कुमार ने ऑनलाइन बैठक का नेतृत्व किया। बैठक में सीयूएसबी के एनईपी सेल सचिव डॉ. मुज्जमिल हसन एवं अन्य प्राध्यापक सदस्य प्रो. जय प्रकाश सिंह एवं डॉ तरूण कुमार त्यागी (निर्देशक, एमएमटीटीसी) शामिल हुए हुए। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से आईक्यूएसी चेयरपर्सन डॉ. जिया हैदर के साथ एनईपी सेल कॉर्डिनेटर डॉ. संकेत कुमार झा मौजूद थे। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट...