गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक व्यक्ति सीमेंट और सरिया खरीदने के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने गूगल पर एक फर्जी मोबाइल नंबर डालकर, अमित गोयल सीमेंट स्टोर के नाम पर 92 हजार 500 रुपये की ठगी कर डाली। पटौदी के खलीलपुर निवासी सन्नी यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 मार्च को उनके मिस्त्री ने गूगल पर अमित गोयल सीमेंट स्टोर हेली मंडी सर्च किया। सर्च के बाद उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। उनके मिस्त्री ने इस नंबर पर कॉल करके सरिया का ऑर्डर दिया। ऑर्डर देने के बाद, ठगों ने मिस्त्री को एक बिल भेजा और फिर भुगतान के लिए एक यूपीआई स्कैनरभेजा। सन्नी यादव ने 26 मार्च 2025 को इस स्कैनर पर 92 हजार 500 रुपये का भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद, उन्हें बताया गया कि उनका सामान जल्द ही डिलीवरी स्थान पर पहुंच जाएगा। हालां...