गढ़वा, दिसम्बर 13 -- मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के मझिआंव शहर के ब्लॉक रोड स्थित तीन मुहान के समीप शनिवार को टूटी नाली में सीमेंट लदा ट्रक फंस गया। उसके कारण कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। काफी मशक्कत के बाद नाला से ट्रक के पहिया को निकाल लिया गया। ट्रक फंसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। उससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता को दोनों स्थलों का जांच करा कर नाली में पटिया लगाकर दुरुस्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...