गिरडीह, जून 24 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित जिलेबिया घाटी मे सोमवार को अनियंत्रित होकर सीमेंट लदा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से भारी मात्रा में सीमेंट की बोरी सड़कों पर बिखर गया। हादसे में वाहन चालक क़ो मामूली चोट लगी है। बतला दें कि सोमवार को बोकारो से गिरिडीह की ओर जाने के क्रम में सीमेंट लदा ट्रक का चालक जिलेबिया घाटी के पास अचानक नियंत्रण खो बैठा। तीखे मोड़ के कारण सीमेंट लदा ट्रक घाटी में पलट गया। ट्रक पलटने से सड़कों पर सीमेंट की बोरी बिखर गई। हादसा में वाहन का चालक को मामूली चोट लगी है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...