अलीगढ़, अक्टूबर 25 -- इगलास, संवाददाता। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे हुए हादसे में मथुरा की ओर से आ रहा सीमेंट के पैकेटों से लदा एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रेलर में लदे सीमेंट के पैकेट सड़क पर बिखर गए। सड़क पर ट्रेलर पलटने से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया। करीब दो घंटे गाड़ी के केबिन में दबे रहने से चालक की मौत हो गई। मृत चालक की पहचान राजस्थान के अजमेर के थाना किशनगढ़ के गांव सिलोरा निवासी सत्य नारायण पुत्र तुलसीराम के रुप में हुई है। दुर्घटना के दो घंटे तक ट्रेलर की केबिन में बुरी तरह फंसे चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट के पैकेटों को एक तरफ कर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चालक के स्वजन को सूचना दे ...