बलरामपुर, अप्रैल 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने की योजना सिर्फ फर्ज अदायगी तक सीमित है। सीमित संसाधनों व कर्मचारियों की कमी होने के कारण मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारी मलेरियामुक्त जनपद होने की बात कह रहे हैं। जिले में गर्मी के साथ ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया है। शहर में चोक नालियां व नालों में जमा गंदगी से मच्छरों की पैदावार बढ़ती जा रही है। नगर पालिका प्रशासन नियमित सफाई व फागिंग का दावा तो कर रहा है, लेकिन जहरीले मच्छरों के डंक से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। फागिंग के नाम पर मशीनें चलाने का कागजी दावा किया जा रहा है। मलेरिया विभाग के पास चार फागिंग मशीनें हैं। इनमें से तीन जिला मुख्यालय पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त...