बगहा, सितम्बर 2 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली गांव से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क पर अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे भैंस चरा रहे एक वृद्ध को ठोकर मार दिया। घटना रविवार की शाम की है। ठोकर मारने के बाद बाइक सवार नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा। इधर,ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल बभनौली निवासी बंसी यादव ( 75 वर्ष ) को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसीएच रेफर किया गया किंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। इधर,मृतक के परिजन बाइक सवार के संबंध में जानकारी लगाने में जुटे हैं। हाईवे सड़क पर गति अवरोधक नहीं होने से लोगों की जा रही जान मैनाटाड़ ।एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत पुरु...