हरदोई, अप्रैल 18 -- हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी उप जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की सीमा स्तंभ लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। चिन्हित स्थानों पर स्तंभ लगाने का कार्य प्रत्येक दशा में 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए। कार्य में तेजी लाने के लिए राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग की टीम में समन्वय बनाकर कार्य करें। स्तंभ लगाने के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने बताया कि अब तक तहसील शाहाबाद में सबसे अधिक सीमा स्तंभ लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने अन्य तहसीलों को भी कार्य योजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...