मुंगेर, अक्टूबर 13 -- तारापुर,निज संवाददाता। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को तारापुर अनुमंडल सभाकक्ष में सीमावर्ती पुलिस पदाधिकारियों की आपसी समन्वय को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव के दिन सभी सीमाओं को पूरी तरह सील किया जाएगा, ताकि असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराध कर्मियों पर विशेष नजर रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के साथ ही सभी बॉर्डर चेक पोस्ट और एसएसटी प्वाइंट्स पर जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदा...