महाराजगंज, अप्रैल 27 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा सटे नेपाल के पश्चिमी नवलपरासी के प्रतापपुर ग्रामीण नगर पालिका-छह मोतीपुर में शनिवार सुबह एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए। नवल परासी के जिला सूचना अधिकारी वीर दत्त पंत ने बताया कि घटना गुठी परसौनी क्षेत्र की है। गांव के लोग खेतों में काम कर रहे थे कि अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। घायलों की पहचान गुठी परसौनी प्रतापपुर-छह के रघुबीर केवट, प्रेमलाल कोइरी, उमा कोइरी व सुस्ता-पांच के मोहम्मद मिया के रूप में हुई है। तेंदुए के हमले से उनके चेहरे, पीठ और सिर पर चोटें आईं हैं। घायलों को तत्काल परासी के एक अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ अचानक खेतों से निकला और लोगों पर ...