नई दिल्ली, अगस्त 18 -- यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने रिश्वतखोरी मामले में सीमा शुल्क अधीक्षक को उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विचार करने के बाद जमानत दे दी। विशेष सीबीआई जज बी.वाई. फड़ ने पिछले हफ्ते एयर कार्गो मुंबई के अधीक्षक कृष्ण कुमार की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि अभियोजन पक्ष ने पुलिस हिरासत के दौरान कुमार को कई अस्पतालों में भेजकर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को स्वीकार किया है। अदालत ने कहा कि यह एक सुस्थापित सिद्धांत है कि किसी आरोपी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...