पौड़ी, सितम्बर 14 -- ग्रामोत्थान परियोजना के तहत महिलाओं की आजीविका को संबल देने की कहानी धरातल पर दिखने लगी है। यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला गांव की सीमा देवी फूडवैन आजीविका मॉडल को अपनाकर खुद का जीवन संवारने के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिये भी प्रेरणा बन चुकी हैं। सीमा देवी जय मां लक्ष्मी समूह की सदस्य होते हुए भी केवल घरेलू कामकाज और कृषि-पशुपालन तक सीमित थीं। इसी बीच उन्होंने जुलाई 2024 में गंगा माता संगठन की बैठक में फूडवैन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत उनकी योजना को हरी झंडी मिली और उन्हें अनुदान दिया गया। अगस्त 2024 में उन्होंने अपने पुराने ऑटो वाहन को नए रूप में फूडवैन में बदलकर यम्मी हॉट स्पाइसी नाम से व्यवसाय शुरू किया। उनकी वैन पर मैगी, मक्खन-ब्रेड, चाय-कॉफी, दाल-चावल, सब्जी-रोटी, मौसमी ...