मधुबनी, नवम्बर 5 -- हरलाखी। थाना क्षेत्र के फुलहर और पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए 2534 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया। जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया। कुछ तस्कर नेपाल से शराब की बोरी लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 288/5 के रास्ते बेलाघाट होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जिसकी गुप्त सूचना फुलहर एसएसबी कैंप को मिली। सूचना मिलते ही जवानों ने छापेमारी की। लेकिन एसएसबी जवानों को देख सभी तस्कर शराब की बोरी फेंक वापस नेपाल की ओर भाग गए। यहां जवानों ने 1800 बोतल देसी शराब जब्त कर लिया। वहीं पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 284/10 के नजदीक भारतीय क्षेत्र में 734 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब जब्त किया। यहां भी तस्कर मौके से फरार हो गए। एसएसबी ने दोनो कार्रवाई में जब्त शराब को आवश्यक कार्रवाई के लिए हरलाखी ...