मधुबनी, जून 1 -- मधवापुर, निप्र। भारत नेपाल सीमा पर मधवापुर में एक युवक के साथ एक किशोरी को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में लिया। पकड़े गये दोनों आरोपी अलग अलग संप्रदाय के बताये गये हैं। कथित तौर पर लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा दे कर अन्य संप्रदाय का एक युवक मानव तस्करी के लिए नेपाल से राजस्थान ले जा रहा था। पकड़ी गयी नाबालिग लड़की को अगली कार्रवाई के लिए मधुबनी चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। जबकि , आरोपित युवक को नेपाल पुलिस ले गयी। मामला शुक्रवार की शाम का है। पकड़ी गयी 14 वर्षीया किशोरी नेपाल के जनकपुरधाम के पास के गांव की है। जबकि, 24 वर्षीय युवक धनुषा जिले के कपिलेश्वर गांव का निवासी है। वे लोग अपने अपने परिवारजनों को बिना बताये घर से निकले थे। सीमा पार करते समय शक के आधार पर मधवापुर एसएसबी ने दोनों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान संतोषप्रद ज...