बगहा, मई 10 -- नरकटियागंज। भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल व नेपाली एपीएफ ने संयुक्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। दोनों देशों के अधिकारी व जवानों ने आपसी समन्यव स्थापित करते हुए यह अभियान प्रारंभ किया है। यह जानकारी एसएसबी की 44 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि सीमा पर किसी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने के लिए संयुक्त पेट्रोलिंग शुरू की गई है। माना जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के बाद नेपाली बोर्डर पर यह अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान दोनों देशों के सीमाई नागरिकों से सूचनाएं भी एकत्र की जा रही हैं। इसके लिए आवाजाही करने वालों की कई स्तर पर जांच की जा रही है। खासकर ऐसे लोगों की तलाश ज्यादा हो रही है जो अवैध तरीके से भारत व नेप...