सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- पिपराही। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र से जुङने वाले जिला सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है। पूर्वी चम्पारण जिला सीमा से जुङने वाली बेलवा घाट तथा सीतामढी जिला से जुङने वाले धनकौल में बैरियर लगाकर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। सीमाओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।जहां इस होकर गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि जिला सीमा से जुङने वाली सङको पर चेक पोस्ट बनाकर सभी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। डीएम ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण शिवहर,हिप्र। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने को लेकर रविवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अधिकारियों के दल के साथ जिले के तरियानी प्रखंड के छतौनी एवं सोनबरसा पंचायत में बनाए गए म...