महाराजगंज, सितम्बर 16 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के बिगड़े हालात के बाद स्थितियां बहुत ज्यादा अनुकूल हो गई हैं। सीमा पर हिंसक आंदोलन के पहले वाली रौनक करीब-करीब लौट आई है। देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ दिख रही है। सोनौली स्थित इमीग्रेशन कार्यालय पर जांच के लिए विदेशी नागरिकों की लाइन लगने लगी है। सीमावर्ती भारतीय बाजार नेपाली ग्राहकों से गुलजार हो रहे हैं। सोनौली में नेपाली ग्राहक पहुंच रहे हैं। रोडवेज बस स्टेशन, टेम्पों स्टैंड और बैंकों में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बहुत से नेपाली नागरिक काम आदि के सिलसिले में अधिक संख्या में भारत के अनेक प्रांतों के लिए निकल रहे हैं। नौतनवा रेलवे स्टेशन पर भी नेपाली नागरिकों की संख्या देखने को मिल रही है। आंदोलन के दौरान बहुत से नेपाली नागिरकों का कोरियर सोनौली में पड़ा था। इन आफिसों में भी ...