बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया। सीमा जागरण मंच संगठन की बैठक मंगलवार को मानपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत कर अपने अपने विचार व्यक्त किए। यह नर्णिय लिया कि इस बार गम्हरिया में सीमा क्षेत्र से जुड़े एसएसबी कैंप में रक्षाबंधन का आयोजन किया जाएगा। यह भी नर्णिय लिया गया कि शीघ्र ही सीमा क्षेत्र के सभी गांव और पंचायत में सीमा जागरण मंच की समिति का गठन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...