किशनगंज, नवम्बर 4 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव-25 के मद्देनजर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज ने सीमा सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाह्य सीमा चौकियों पर विशेष सतर्कता बढ़ा गई है। चुनाव के दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाकर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। एसएसबी जवान चुनाव अवधि में संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने कार्यों का पालन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए अवैध सामानों की रोकथाम एवं जब्ती के लिए संयुक्त टीम बनाए गए हैं। सीमा क्षेत्र स्थित थाना पुलिस के साथ मिलकर नाका एवं पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जा रही है। एसएसबी की पैनी नजर पैदल यात्रियों, वाहनों और संदिग्ध गति...