महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान देश की सीमाओं की रक्षा ही नहीं कर रहे, बल्कि हरियाली के संरक्षक बनकर पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने का संदेश दे रहे हैं। बीओपी दो मुहाना घाट कैम्प के आसपास पिछले वर्ष लगाए गए 17 हजार पौधों में से 15 हजार से अधिक पौधे सुरक्षित होकर अब क्षेत्र में हरियाली बिखेर रहे हैं। सरहद पर डटे एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की है। भारत-नेपाल सीमा स्थित बीओपी दो मुहाना घाट के कैम्प व आसपास की खाली भूमि पर सागौन, शीशम, यूकेलिप्टस, आम, अमरूद व जामुन जैसे करीब 17 हजार पौधे लगाए गए थे। नियमित देखभाल और सिंचाई के कारण इनमें से लगभग 15 हजार पौधे सुरक्षित हैं और क्षेत्र की सुंदरता में इजाफा कर रहे हैं। एसएसबी जवानों का कहना है कि पौधों की...