सुपौल, दिसम्बर 31 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सशस्त्र सीमा बल (एसएबी) को मंगलवार को 249 प्रशिक्षित नव आरक्षियों की नई ताकत मिली। सशस्त्र सीमा बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी), सुपौल में 10वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) का भव्य दीक्षांत परेड समारोह गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण माहौल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बल मुख्यालय, नई दिल्ली के महानिरीक्षक (आईजी) सोमित जोशी ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसएसबी रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आर.एस. सहित एसएसबी एवं जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत निशान टुकड़ी के आगमन के साथ हुई। इसके बाद 44 सप...