नवादा, नवम्बर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव-2025 के तहत पहले चरण में गुरुवार को सीमावर्ती जिलों में हुए चुनाव को लेकर सीमाओं पर सख्त पहरा रहा। नालंदा, शेखपुरा व लखीसराय जिलों से लगने वाली सीमाओं पर पूरे दिन वाहनों की सघन जांच चलती रही। सीमा से गुजरने वाले छोटे-बड़े सभी प्रकार के दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की सघनता से तलाशी ली गयी। रुपया, शराब व हथियार को लेकर पुलिस खास तौर पर सतर्क रही और सीमावर्ती जिलों की पुलिस के साथ समन्वय बनाये रही। नालंदा जिले की सीमा से लगे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट व नारदीगंज के वनगंगा, शेखपुरा जिले की सीमा से लगे वारिसलीगंज, काशीचक व शाहपुर थाना क्षेत्रों तथा लखीसराय जिले के पकरीबरावां व कौआकोल थाना क्षेत्रों की सीमा से सटे चेकपोस्टों पर वाहनों की देर शाम तक सघन जांच अभियान जारी रह...