महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही के मुर्गी फार्म के बगल से, कोमरिया घाट, सुंडी, खनुआ व हरदी डाली गांव के मुर्दहिया घाट से तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। कस्टम, एसएसबी व पुलिस के गश्त के बीच भी तस्कर मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं। खाद्यान्न, कपड़ा, चीनी, सामान व उर्वरक खुलेआम पगडंडियों के रास्ते नेपाल भेजी जा रही है। मुर्दहिया घाट पर तिनाव नदी के पानी में घुसकर कैरियर तस्करी के सामानों को सिर पर लाद सरहद पार करते देखे जा सकते हैं। तस्करी के सामानों को पिकअप, ई-रिक्शा, टेंपो व बाइक से नोमेंस लैंड तक लाया जा रहा है। फिर उन्हें नेपाली मोटरसाइकिल, साइकिल या पैदल कैरियर से नेपाल भेज दिया जा रहा है। एसडीएम नवीन प्रसाद का कहना है कि शीघ्र ही छापेमारी कर तस्करों को पकड़ने का अभि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.