भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सहरसा। निर्वाचन को लेकर सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों, मुख्य सड़कों और बाजार चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें ताकि क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...