गिरडीह, फरवरी 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बोंगी सड़क में पुलिस ने शुक्रवार रात सलैयाटांड़ गांव के पास एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सीमावर्ती इलाकों में गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच पड़ताल की गई। भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में या आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगी रहे। मौके पर पुलिस एवं सुरक्षाबल के जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...