महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा, खनुआ, हरदीडाली चौराहे पर बने चेकिंग पाइंट पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की गई। खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 521 से 524 तक चेकिंग पाइंट पर एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले बाइक व साइकिल से आने जाने वाले लोगों की जांच की गई। कागजात देखकर ही आने-जाने की इजाजत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...