देहरादून, फरवरी 15 -- फोटो देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में शनिवार को कथाकार मुकेश नौटियाल के नए कहानी संग्रह सीमांत लोक की कहानियां का लोकार्पण किया गया। कहानियों पर साहित्यकारों ने विमर्श भी किया। संग्रह में तीन दशकों में लिखी कहानियां संकलित हैं। वरिष्ठ साहित्यकार जितेन ठाकुर ने कहा कि नौटियाल की कहानियां पर्वत प्रांतर के विश्वासों और परंपराओं से उपजती हैं। कहानियों में वह हिमालय के तमाम बिंबों को समेटकर एक मायावी और अनूठा संसार रचते हैं। इस दौरान उत्तरांचल पत्रिका के संपादक और लेखक सोमवारी लाल उनियाल, संस्कृति कर्मी और साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर हटवाल, शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, कथाकार मुकेश नौटियाल, काव्यांश प्रकाशन के प्रबोध उनियाल, संचालन साहित्यकार बीना बेंजवाल, मोहन चौहान, मनोहर पंवार, विजय भट्ट, कमल...