चम्पावत, मई 17 -- लोहाघाट सीमांत गुमदेश के जिंडी गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। गांव के करीब 70 परिवार प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं। हालांकि जल संस्थान क्षेत्र में वाहन के जरिए पेयजल वितरण कर रहा है। सीमांत जिंडी के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के लिए स्वीकृत गुमाली पेयजल लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी है। यह योजना वर्षों पहले शुरू की गई थी। लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई। जिस कारण गांव के लोग दूर-दराज जाकर जाकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीण हयात चंद, गुमान चंद,भगत राम, दीवान राम, प्रहलाद सिंह शंकर सिंह,मदन कलौनी ने जल संस्थान व प्रशासन से कई बार लिफ्ट योजना पूरा करने की मांग की। लेकिन काम में तेजी नहीं आ पा रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र योजना पूरी करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ...