कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर 16 जुलाई को तीन दिवसीय सीमांचल दौरे के तहत कटिहार पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने मंगलवार को ब्रह्मचारी मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जुलाई को संध्या 4 बजे प्राणपुर विधानसभा के कस्तूरबा मैदान, बस्तौल में प्रशांत किशोर ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने 20 मई से जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से बिहार बदलाव अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने दावा किया कि प्राणपुर में इससे पहले इतनी बड़ी राजनीतिक सभा कभी नहीं हुई। सीमांचल के गांव-गांव में बदलाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सभा को सफल बना...