अररिया, सितम्बर 16 -- ंपीएम के हरी झंडी दिखाई, जोगबनी से दौड़ पड़ी जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया के मंच से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जोगबनी स्टेशन से जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार ने किया । इस मौके पर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । सोमवार को गाड़ी संख्या 06602 को रवाना हुई। इसमें एसएलआरडी, 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, पेंट्रीकार, दिव्यांग कोच, गार्ड व पार्सल यान लगाए गए हैं। इस नए रूट पर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस से सीमांचल सहित तमिलनाडु के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। ...