सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले ही नगर निगम द्वारा किए गए सीमांकन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पुरानी बस स्टैंड रोड क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों ने सीमांकन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए अनियमितता और पक्षपात के आरोप लगाए हैं। दुकानदारों का कहना है कि सीमांकन के नाम पर नगर निगम की कार्रवाई निष्पक्ष न होकर चयनात्मक दिखाई दे रही है, जिससे आम दुकानदारों में गहरा असंतोष है। दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीमांकन के दौरान जहां बड़े भवन, प्रभावशाली लोग और रसूखदार प्रतिष्ठान हैं, वहां फीता ढीला कर दिया जाता है। सड़क तक निकले बड़े निर्माण को किसी तरह बचा लिया जाता है, जबकि छोटे दुकानदारों और गरीब तबके के लोगों के सीधे चबूतरे और छोटे निर्माण को ही अतिक्रमण बताकर कार्रवाई की तैयारी की जा र...