प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के दहिलामऊ में रहने वाले रामराज यादव ने डीएम, एसपी को शिकायती पत्र देकर पुस्तैनी जमीन का सीमांकन पत्थर तोड़ने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार शहर से गड़वारा बाजार को जाने वाली सड़क किनारे उसकी पुस्तैनी जमीन है। जमीन के बंटवारा का मुकदमा कोर्ट से निस्तारित होने के बाद बीते कुछ दिन पहले राजस्व और पुलिस टीम ने उसे कब्जा दिलाया। अब पड़ोस के कुछ लोग राजस्व टीम की ओर से लगाए गए पत्थर को तोड़कर पीड़ित व उसके बेटों को छेड़खानी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। मामले की शिकायत के बाद डीएम, एसपी के आदेश पर राजस्व टीम सोमवार को मौके पर दोबारा पैमाइश कराने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...