सुल्तानपुर, जून 29 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में कोर्ट के आदेश पर लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों ने तोड़कर चुरा लिया। इस संबंध में कोहरा निवासी अक्षयबर पांडेय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अक्षयबर पांडेय ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके द्वारा दायर एक मुकदमे में कोर्ट के आदेश के बाद पत्थर नसब किया गया था। आरोप है कि गांव के ही रमेश राजभर, नंदनी, रमापति, लवकुश, बिन्दू, सरोजा, नन्हकी, अतुल और अमर बहादुर यादव ने मिलकर उस पत्थर को तोड़ दिया और उसे चुरा ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि अमर बहादुर यादव ने उनके ट्यूबवेल की ईंटें भी उठा ली हैं और सभी व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...