गोरखपुर, अगस्त 31 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बरहज गांव में सीमाकंन के लिए लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। चांदबली ने पुलिस को बताया कि गांव स्थित मेरे खेत आराजी नंबर 278 का धारा 24 के तहत एसडीएम न्यायालय से पत्थर नसब कराया था। सीमा चिह्नित के लिए खेत के चारों कोनों पर राजस्व निरीक्षक के द्वारा पत्थर गड़वाया गया था। उस पत्थर को गांव के बमबहादुर, रामउजागीर, रामप्रताप व लोकनाथ द्वारा फेंक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...