नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नजफगढ़ के खेड़ा डबास स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान (सीबीपीएसीएस) में स्वतंत्रता दिवस पर संस्थान के निदेशक प्रो. एमबी गौड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह के दौरान कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुमेर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावपूर्ण बनाया। इस दौरान डॉ. पंकज कुमार कटारा, डॉ. योगेश कुमार पांडे, डॉ. सधीर कुमार सहित वरिष्ठ फैकल्टी उपस्थित रहे। समारोह का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...