अलीगढ़, मई 13 -- फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता सीबीएसई बोर्ड द्वारा बुधवार को 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद हाई स्कूल का परिणाम जारी किया गया। 10वीं में डीपीएस सिविल लाइन के जाकिर मो. सालिक जनपद टॉपर रहे। 10वीं का परिणाम भी डीजी लॉकर पर जारी किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद के 20 केंद्रों पर 7961 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। सीबीएसई 12वीं के परिणाम आने बाद जैसे ही 10वीं का परिणाम जारी हुआ छात्र खुशी से झूम उठे। परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों, मोबाइल पर बच्चे समेत परिजन परिणाम देखने लगे। 10वीं में डीपीएस सिविल लाइन जाकिर मोहम्मद सालिक ने 98.80 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर आवर लेडी फातिमा के दो बच्चे काबिज हैं। जिसमें इफरा रिजवी ने 98.60 फीसदी और महिका माहेश्वरी 98.60 फीसदी अंक हासि...