जमशेदपुर, जनवरी 6 -- सीबीएसई 10वीं कक्षा की जो परीक्षा पहले तीन मार्च को आयोजित होनी थी, वह अब 11 मार्च को संपन्न होगी। वहीं, इसी दिन प्रस्तावित 12वीं कक्षा की परीक्षा को पुनर्निर्धारित कर 10 अप्रैल कर दिया गया है।बोर्ड ने इसकी सूचना स्कूलों को दी हैं यह भी स्पष्ट किया है कि इन दोनों परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बाकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...